सरकार ने मंगलवार को कृषि संबंधी चर्चा के साथ मेरा नाम बड़ी चतुराई से जोड़ दिया : जयराम रमेश

By भाषा | Updated: August 9, 2021 23:09 IST2021-08-09T23:09:00+5:302021-08-09T23:09:00+5:30

The government cleverly added my name to the discussion on agriculture on Tuesday: Jairam Ramesh | सरकार ने मंगलवार को कृषि संबंधी चर्चा के साथ मेरा नाम बड़ी चतुराई से जोड़ दिया : जयराम रमेश

सरकार ने मंगलवार को कृषि संबंधी चर्चा के साथ मेरा नाम बड़ी चतुराई से जोड़ दिया : जयराम रमेश

नयी दिल्ली, नौ अगस्त कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने सोमवार को दावा किया कि सरकार ने राज्यसभा की मंगलवार की कार्यसूची में कृषि संबंधी चर्चा को शामिल कर बड़ी चतुराई से उनका नाम इसके साथ जोड़ दिया है जबकि उनके पहले के एक नोटिस का इससे कोई लेना-देना नहीं है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मोदी सरकार ने बहुत चतुराई से कदम उठाते हुए 'कृषि समस्याएं और समाधान' विषय पर चर्चा को कल (मंगलवार) की कार्यवाही सूची में शामिल किया और इसके साथ मेरा नाम जोड़ दिया।''

राज्यसभा सदस्य रमेश ने अपनी ओर से दिए गए कार्यस्थगन के नोटिस की तस्वीर साझा करते हुए कहा, ‘‘इस चर्चा का 23 जुलाई को किसान आंदोलन को लेकर मेरी ओर से दिए गए नोटिस से कोई लेनादेना नहीं है।’’

गौरतलब है कि कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दल पेगासस मामले पर पहले चर्चा कराने की मांग कर रहे हैं और इसी मुद्दे को लेकर 19 जुलाई से दोनों सदनों में गतिरोध बना हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The government cleverly added my name to the discussion on agriculture on Tuesday: Jairam Ramesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे