हजारीबाग में आदिम जनजाति ‘बिरहोर’ की लड़की ने पहली बार 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की

By भाषा | Updated: August 3, 2021 17:28 IST2021-08-03T17:28:30+5:302021-08-03T17:28:30+5:30

The girl of the primitive tribe 'Birhor' in Hazaribagh passed the 10th examination for the first time | हजारीबाग में आदिम जनजाति ‘बिरहोर’ की लड़की ने पहली बार 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की

हजारीबाग में आदिम जनजाति ‘बिरहोर’ की लड़की ने पहली बार 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की

हजारीबाग, तीन अगस्त झारखंड के हजारीबाग जिले में आदिम जनजातियों में शामिल ‘बिरहोर’ के कुल 36 टांडों (बस्तियों) में पहली बार कोई लड़की 10वीं की बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की है। यह उपलब्धि सोलह वर्षीय पायल बिरहोर ने प्राप्त की है।

हजारीबाग के उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद ने कहा कि पायल बिरहोर द्वारा 10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण करना बिरहोर जनजाति के लिए बड़ी उपलब्धि है क्योंकि इस जनजाति में अब तक सिर्फ तीन लोगों के हाईस्कूल (10वीं कक्षा) उत्तीर्ण होने और एक के स्नातक होने की जानकारी उपलब्ध है।

उपायुक्त ने बताया कि हजारीबाग में बिरहोर जनजाति के कुल 36 टांडे हैं और जनजाति के अधिकतर लोग शिकार आदि से जीवन यापन करते हैं।

झारखंड शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा के नतीजे सोमवार को जारी किए गए।

आनंद ने बताया कि पायल बिरहोर ने पढ़ाई में अत्यधिक रुचि दिखायी और अब इंटर (12वीं) की शिक्षा एवं उच्च शिक्षा के लिए उसे प्रोत्साहित किया जायेगा।

वहीं, पायल ने बताया कि उसकी पढ़ाई में बहुत रुचि है और हजारीबाग में बिरहोर जनजाति के सभी 36 टांडों में पहली बार हाईस्कूल परीक्षा उत्तीर्ण कर वह खुश है।

गौरतलब है कि हजारीबाग में बिरहोर जाति के करीब 11 हजार लोग रहते हैं। इसके अलावा पलामू और सिंहभूम में भी बिरहोर आदिम जनजाति के लोग निवास करते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The girl of the primitive tribe 'Birhor' in Hazaribagh passed the 10th examination for the first time

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे