युवती ने दर्ज कराई निजी तस्वीरें हासिल किए जाने की शिकायत
By भाषा | Updated: April 27, 2021 16:15 IST2021-04-27T16:15:26+5:302021-04-27T16:15:26+5:30

युवती ने दर्ज कराई निजी तस्वीरें हासिल किए जाने की शिकायत
नोएडा, 27 अप्रैल शहर के थाना सेक्टर-20 क्षेत्र में पीजी में रहनेवाली एक छात्रा ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराते हुए कहा है कि संबंधित व्यक्ति सोशल मीडिया पर उसकी निजी तस्वीरों और वीडियो को वायरल कर उसका करियर बर्बाद करने का प्रयास कर रहा है।
थाना प्रभारी मुनीष चौहान ने बताया कि सेक्टर-20 में पीजी में रहनेवाली एक छात्रा ने बीती रात थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
उन्होंने कहा कि दर्ज मामले में छात्रा ने कहा है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उसके मोबाइल फोन को हैक कर उसके निजी फोटो व वीडियो को हासिल कर लिए हैं जिन्हें वह सोशल मीडिया पर वायरल कर उसका करियर बर्बाद करने का प्रयास कर रहा है।
चौहान ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।