बच्ची के बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 30, 2020 14:53 IST2020-11-30T14:53:48+5:302020-11-30T14:53:48+5:30

The girl accused of rape | बच्ची के बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार

बच्ची के बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार

बिजनौर (उप्र), 30 नवंबर बिजनौर में एक युवक को आठ वर्षीय बच्ची का कथित रूप से बलात्कार करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि बिजनौर कोतवाली क्षेत्र में बच्ची रविवार शाम मोहल्ले की दुकान से दूध लेने गयी थी, तभी 19 साल का एक युवक उसे बहला फुसलाकर पास के एक जंगल में ले गया और उसने वहां उससे कथित रूप से बलात्कार किया।

उन्होंने बताया कि बच्ची ने घर लौटकर अपने परिजन को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस के पास मामला दर्ज कराया गया।

सिंह ने बताया कि बच्ची की चिकित्सकीय जांच कराई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The girl accused of rape

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे