सड़क परियोजनाओं की मिली सौगात,सड़कें बेहतर होंगी तो लगेंगे उद्योग, मिलेगा रोजगार:नितिन गडकरी

By भाषा | Updated: November 26, 2020 23:18 IST2020-11-26T23:18:16+5:302020-11-26T23:18:16+5:30

The gift of road projects, if the roads are better, there will be industry, employment will be available: Nitin Gadkari | सड़क परियोजनाओं की मिली सौगात,सड़कें बेहतर होंगी तो लगेंगे उद्योग, मिलेगा रोजगार:नितिन गडकरी

सड़क परियोजनाओं की मिली सौगात,सड़कें बेहतर होंगी तो लगेंगे उद्योग, मिलेगा रोजगार:नितिन गडकरी

गोरखपुर, 26 नवम्बर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ बृहस्पतिवार को प्रदेश को 7477 करोड़ रूपये की सड़क परियोजनाओं की सौगात देने के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्ववर्ती सरकारों पर भी निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि जितने राजमार्ग 60 सालों में बने उतने भाजपा के सिर्फ छह वर्षों के कार्यकाल में बने हैं, विकास की इसी कड़ी में 505 किलोमीटर लंबी 7477 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं का आज लोकार्पण एवं शिलान्यास हो रहा है।

एक सरकारी बयान के मुताबिक बृहस्पतिवार को केंद्रीय मंत्री गडकरी नई दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के एनेक्सी सभागार से इस ऑनलाइन लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम से जुड़कर कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

इस अवसर पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सड़कें ठीक होंगी तो नए उद्योग लगेंगे। इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के मौके बढ़ेंगे। इसके लिए उत्तर प्रदेश में दो लाख करोड़ रुपये की सड़क निर्माण की परियोजनाएं चला रहे हैं। उत्तर प्रदेश में रास्ते अच्छे होंगे तो उद्योग आएंगे, खेती को फायदा होगा, नए रोजगार के अवसर सृजित होंगे और उत्तर प्रदेश सुखी एवं सम्पन्न राज्य बनेगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास हेतु धन की कमी आड़े नही आयेगी। इस अवसर पर उन्होंने मंत्रालय की उपलब्धियों व प्रस्तावित परियोजनाओं को भी गिनाया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि छह वर्षों में प्रदेश में विकास और राजमार्ग का जितना काम हुआ है ,इसके लिए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय बधाई का पात्र है।

उन्होंने कहा कि राजमार्ग के निर्माण से प्रदेश और लोगों का भी विकास होगा। उन्होंने प्रदेश की जनता की ओर से गडकरी और सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह को धन्यवाद किया। जिन 16 परियोजनाओं का लोकार्पाण -शिलान्यास हुआ है उनमें गोरखपुर बस्ती मंडल की भी 1182 करोड़ रुपए की सड़कें शामिल हैं।इस अवसर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री सड़क एवं राजमार्ग भारत सरकार जनरल डा वीके सिंह, उप मुख्यमंत्री उप्र केशव प्रसाद मौर्य ने भी लोगों को सम्बोधित किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The gift of road projects, if the roads are better, there will be industry, employment will be available: Nitin Gadkari

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे