बंगाल में चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए निर्वाचन आयोग की पूर्ण पीठ 23 मार्च को कर सकती है दौरा
By भाषा | Updated: March 18, 2021 23:51 IST2021-03-18T23:51:57+5:302021-03-18T23:51:57+5:30

बंगाल में चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए निर्वाचन आयोग की पूर्ण पीठ 23 मार्च को कर सकती है दौरा
कोलकाता, 18 मार्च पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की पूर्ण पीठ 23 मार्च को राज्य का दौरा कर सकती है।
बृहस्पतिवार को एक चुनाव अधिकारी ने यह जानकारी दी।
राज्य विधानसभा की 294 सीटों के लिए आठ चरणों में होने वाला चुनाव 27 मार्च को शुरू होगा और दो मई को नतीजे आएंगे।
अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘भारत निर्वाचन आयोग की पूर्ण पीठ चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए 23 मार्च को पश्चिम बंगाल का दौरा कर सकती है। पीठ, राज्य प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेगी जिनमें विशेष रूप से उन क्षेत्रों के अधिकारी होंगे जहां पहले चरण का मतदान होना है।’’
उन्होंने कहा कि पहले चरण के लिए कम से कम 191 उम्मीदवार योग्य पाए गए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।