दिल्ली विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ‘जनरल बॉडी’ की पहली बैठक हुई

By भाषा | Updated: March 30, 2021 17:45 IST2021-03-30T17:45:02+5:302021-03-30T17:45:02+5:30

The first meeting of the 'General Body' of the Delhi School Education Board was held | दिल्ली विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ‘जनरल बॉडी’ की पहली बैठक हुई

दिल्ली विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ‘जनरल बॉडी’ की पहली बैठक हुई

नयी दिल्ली, 30 मार्च दिल्ली विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ‘जनरल बॉडी’ की मंगलवार को पहली बैठक हुई जिसमें पंजीकरण और बोर्ड के गठन जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।

उपमुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार बैठक में बोर्ड के मनोनीत और पदेन सदस्य शामिल हुए।

बयान में कहा गया कि बैठक में दिल्ली विद्यालय शिक्षा बोर्ड (डीबीएसई) के गठन और शिक्षण सत्र 2021-2022 से इसके कार्य करने जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि डीबीएसई ‘रटंत विद्या’ जैसी चीजों को हतोत्साहित करेगा और छात्रों के समग्र विकास पर जोर देगा।

दिल्ली सरकार ने दिल्ली के लिए अलग से शिक्षा बोर्ड बनाने को गत छह मार्च को मंजूरी प्रदान कर दी थी जिसके बाद 19 मार्च को बोर्ड के लिए सोसाइटी का पंजीकरण हुआ था।

सिसोदिया ने कहा कि डीबीएसई शिक्षकों को भी उनकी पूर्ण क्षमता हासिल करने में सक्षम बनाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The first meeting of the 'General Body' of the Delhi School Education Board was held

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे