कर्नाटक में कोरोना वायरस के दक्षिण अफ्रीकी स्वरूप से संक्रमित होने का पहला मामला सामने आया

By भाषा | Updated: March 10, 2021 23:04 IST2021-03-10T23:04:15+5:302021-03-10T23:04:15+5:30

The first case of corona virus being infected with the South African form has been reported in Karnataka. | कर्नाटक में कोरोना वायरस के दक्षिण अफ्रीकी स्वरूप से संक्रमित होने का पहला मामला सामने आया

कर्नाटक में कोरोना वायरस के दक्षिण अफ्रीकी स्वरूप से संक्रमित होने का पहला मामला सामने आया

बेंगलुरु, 10 मार्च कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के दक्षिण अफ्रीकी स्वरूप का पहला मामला सामने आया है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को अपने बुलेटिन में यह जानकारी दी।

हालांकि विभाग ने इस मामले की विस्तृत जानकारी नहीं दी है।

राज्य में कोरोना वायरस के ब्रिटिश स्वरूप से अब तक 29 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं।

बुलेटिन के अनुसार ब्रिटेन से लौटे 64 लोग और उनके संपर्क में आए 26 लोग आरटी-पीसीआर जांच (कोविड के मौजूदा स्वरूप) में वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

कर्नाटक में दस मार्च की शाम तक कुल 9,56,801 लोग वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें से 12,379 लोगों की मौत हो चुकी है। 9,36,947 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 7,456 है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The first case of corona virus being infected with the South African form has been reported in Karnataka.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे