हिमाचल प्रदेश में ब्लैक फंगस का पहला मामला सामने आया

By भाषा | Updated: May 20, 2021 19:01 IST2021-05-20T19:01:36+5:302021-05-20T19:01:36+5:30

The first case of black fungus came up in Himachal Pradesh | हिमाचल प्रदेश में ब्लैक फंगस का पहला मामला सामने आया

हिमाचल प्रदेश में ब्लैक फंगस का पहला मामला सामने आया

शिमला, 20 मई हिमाचल प्रदेश में ब्लैक फंगस के पहले मामले का पता चला है जिसे म्यूकरमाइकोसिस के नाम से भी जाना जाता है । अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी ।

इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आईजीएमसी) के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ जनक राज ने बताया कि प्रदेश के हमीरपुर जिले के खगर की रहने वाली एक महिला में म्यूकरमाइकोसिस का पता चला है ।

उन्होंने बताया कि महिला का आईजीएमसी में इलाज चल रहा है । उन्होंने बताया कि महिला को मंडी के श्री लाल बहादुर शास्त्री सरकारी अस्पताल से यहां भेजा गया था ।

राज ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है और म्यूकरमाइकोसिस मरीज की नाक के आसपास पाया गया है ।

उन्होंने बताया कि महिला मधुमेह एवं रक्तचाप से पीड़ित है, वह चार मई को कोविड—19 से संक्रमित हुयी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The first case of black fungus came up in Himachal Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे