जापानी बुखार से अब तक 64 की मौत, प्रभावित लोगों की संख्या बढ़कर 265 तक पहुंची
By भाषा | Updated: July 10, 2019 06:57 IST2019-07-10T06:57:45+5:302019-07-10T06:57:45+5:30
जापानी बुखार से इस साल जनवरी से लेकर अब तक 57 लोगों की जान जा चुकी है जबकि 234 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं।

जापानी बुखार से अब तक 64 की मौत
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की तरफ से यहां जारी किये गए बुलेटिन के मुताबिक असम में जापानी बुखार से मरने वालों का आंकड़ा मंगलवार को बढ़कर 64 हो गया जबकि इससे प्रभावित लोगों की संख्या बढ़कर 265 हो गई है।
एनएचएम ने सोमवार को कहा था कि जापानी बुखार से इस साल जनवरी से लेकर अब तक 57 लोगों की जान जा चुकी है जबकि 234 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि कोकराझार को छोड़कर राज्य के सभी जिले जापानी बुखार से प्रभावित हैं।
एनएचएम सूत्रों ने कहा कि दिमाग को प्रभावित करने वाली मच्छर जनित बीमारी को नियंत्रित करने के लिये प्रयास किये जा रहे हैं।