शहीद जवान मनीष विश्वकर्मा के पिता ने कहा- मुझे फक्र है मेरा पुत्र भारत मां की सेवा करते-करते शहीद हो गया

By भाषा | Published: August 27, 2020 05:10 AM2020-08-27T05:10:31+5:302020-08-27T05:10:31+5:30

शहीद जवान मनीष विश्वकर्मा के पिता सिद्धनाथ विश्वकर्मा ने कहा कि मुझे गर्व है कि मेरा एक पुत्र भारत माता की सेवा करते हुए शहीद हो गया।

The father of the martyred young man Manish Vishwakarma said- I am sorry my son was martyred while serving Mother India. | शहीद जवान मनीष विश्वकर्मा के पिता ने कहा- मुझे फक्र है मेरा पुत्र भारत मां की सेवा करते-करते शहीद हो गया

शहीद मनीष (फाइल फोटो)

Highlightsसिद्धनाथ ने बताया कि मनीष का विवाह 19 मई 2019 को आरती से हुआ था।आरती के पिता मांगीलाल ने बताया कि जम्मू कश्मीर में नेटवर्क की समस्या होने के बाद भी कभी–कभी दामाद उनसे बात करते रहते थे।

राजगढ़: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकी हमले में शहीद हुए सेना के जवान मनीष विश्वकर्मा (22) के पिता सिद्धनाथ विश्वकर्मा ने बुधवार को कहा कि उन्हें गर्व है कि उनका एक पुत्र भारत माता की सेवा करते हुए शहीद हो गया। सिद्धनाथ ने कहा, ‘‘मेरे दो पुत्र हैं।

दोनों सेना में हैं। मुझे गर्व है कि मेरा एक पुत्र भारत माता की सेवा करते हुए शहीद हो गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘एक सप्ताह पहले ही मनीष से बात हुई थी। उसने कहा था कि पापा मैं अब घर दशहरा बाद ही आ पाऊँगा। आप एक काम करना, आरती (शहीद सैनिक मनीष की पत्नी) को मायके से ले आना।’’

सिद्धनाथ ने बताया कि मनीष का विवाह 19 मई 2019 को आरती से हुआ था। इसी बीच, आरती के पिता मांगीलाल ने बताया कि जम्मू कश्मीर में नेटवर्क की समस्या होने के बाद भी कभी–कभी दामाद उनसे बात करते रहते थे। वह 6 माह पहले खुजनेर आए थे। उन्होंने कहा कि मनीष के भाई भी सेना में है। 

Web Title: The father of the martyred young man Manish Vishwakarma said- I am sorry my son was martyred while serving Mother India.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे