संघ से जुड़ा किसान संगठन आठ सितंबर को देशव्यापी प्रतीकात्मक धरना देगा

By भाषा | Updated: September 2, 2021 11:59 IST2021-09-02T11:59:41+5:302021-09-02T11:59:41+5:30

The farmers' organization associated with the Sangh will hold a nationwide symbolic strike on September 8. | संघ से जुड़ा किसान संगठन आठ सितंबर को देशव्यापी प्रतीकात्मक धरना देगा

संघ से जुड़ा किसान संगठन आठ सितंबर को देशव्यापी प्रतीकात्मक धरना देगा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से सम्बद्ध 'भारतीय किसान संघ' ने किसानों को उपज का लाभकारी मूल्य देने की मांग को लेकर अल्टीमेटम के बावजूद केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा कोई आश्वासन नहीं दिये जाने के विरोध में आगामी आठ सितम्बर को देश के हर जिला मुख्यालय पर प्रतीकात्मक धरना देने का निर्णय लिया है। भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष युगल किशोर मिश्र ने बुधवार रात बलिया जिले के नगरा कस्बे में भारतीय किसान संघ के केंद्रीय कार्यकारिणी व प्रांतीय प्रतिनिधियों की एक महत्वपूर्ण वर्चुअल बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में बताया कि संगठन ने किसानों को उपज का लाभकारी मूल्य दिये जाने की मांग को लेकर मोदी सरकार को 31 अगस्त तक निर्णय करने का अल्टीमेटम दिया था। मगर सरकार ने कोई सकारात्मक संकेत नहीं दिये। उन्होंने बताया कि भारतीय किसान संघ के केंद्रीय कार्यकारिणी व प्रांतीय प्रतिनिधियों की वर्चुअल बैठक में तय किया गया है कि केन्द्र सरकार के उदासीन रुख को देखते हुए उस पर दबाव बढ़ाने के लिये आगामी आठ सितंबर को देश के हर जिला मुख्यालय पर प्रतीकात्मक धरना दिया जाएगा। मिश्र ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि इस कार्यक्रम के पूर्व संघ के पदाधिकारी देश की राजधानी से लेकर हर प्रदेश की राजधानी व प्रत्येक जिला मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किसानों के मसले पर देश को वस्तुस्थिति की जानकारी देंगे। उन्होंने बताया कि आठ सितंबर को प्रतीकात्मक धरना देने के बाद इसी दिन राष्ट्रीय महामंत्री बद्री नारायण चौधरी आगे के कदम की घोषणा करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The farmers' organization associated with the Sangh will hold a nationwide symbolic strike on September 8.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Bharatiya Kisan Sangh