किसानों ने अर्द्धनग्न होकर प्रदर्शन किया,

By भाषा | Updated: December 7, 2020 00:03 IST2020-12-07T00:03:31+5:302020-12-07T00:03:31+5:30

The farmers demonstrated semi-furiously, | किसानों ने अर्द्धनग्न होकर प्रदर्शन किया,

किसानों ने अर्द्धनग्न होकर प्रदर्शन किया,

नोएडा, छह दिसंबर नए कृषि कानूनों के विरोध में दलित प्रेरणा स्थल पर पांच दिन से धरने पर बैठे भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) के सैकड़ों कार्यकर्ता रविवार को अर्धनग्न होकर दिल्ली के लिए पैदल मार्च किये । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि जब उन्हें डीएनडी की तरफ से जाने से रोका गया तो किसान नेता कालिंदी कुंज बैराज की तरफ से दिल्ली जाने लगे। पुलिस ने उन्हें वहां से भी जाने से रोक दिया।

डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने किसान नेताओं को किसी तरह से समझा-बुझाकर शांत कराया, उसके बाद किसान नेता अर्धनग्न अवस्था में ही दलित प्रेरणा स्थल पर पुनः धरने पर बैठ गए हैं।

चिल्ला सीमा पर पर धरना दे रहे किसानों ने रविवार को भी दिल्ली से नोएडा व नोएडा से दिल्ली आने -जाने वाले दोनों तरफ के मार्ग को भी अवरुद्ध कर दिया ।

भारतीय किसान यूनियन (भानु) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने कहा कि जब तक नए कृषि कानून बिल को केंद्र सरकार वापस नहीं लेती, तथा किसानों के फसल के लिए लागू एमएसपी को कानूनी मान्यता नहीं देती, तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा।

इस बीच ठाकुर की तबीयत आज खराब हो गई जिसके बाद उन्हें नोएडा के सेक्टर 71 स्थित कैलाश अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उनका उपचार किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The farmers demonstrated semi-furiously,

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे