संदिग्ध परिस्थितियों में सिंघु बॉर्डर पर आए किसान की मौत

By भाषा | Updated: December 8, 2020 18:50 IST2020-12-08T18:50:32+5:302020-12-08T18:50:32+5:30

The farmer died on the Singhu border under suspicious circumstances | संदिग्ध परिस्थितियों में सिंघु बॉर्डर पर आए किसान की मौत

संदिग्ध परिस्थितियों में सिंघु बॉर्डर पर आए किसान की मौत

सोनीपत, आठ दिसंबर दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर तीन नए कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर धरने के लिये आए एक किसान की मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

सोनीपत के थाना कुंडली प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि टीडीआई के सामने बरोदा के रहने वाले किसान अजय (32) की मौत हो गई है।

पुलिस ने बताया कि अजय बीते कुछ दिनों से किसानों के धरने में सिंघु बॉर्डर पर बैठा था। उन्होंने कहा कि सोमवार देर रात खाना खाकर अपनी ट्राली के नीचे सो रहा था लेकिन सुबह जब उसके साथियों ने उसे उठाया तो वह नहीं उठा। किसानों ने इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को दी। स्वास्थ्यकर्मियों ने मौके पर जाकर जांच की तो वह दम तोड़ चुका था।

हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सामान्य अस्पताल में भिजवा दिया।

पुलिस ने बताया है कि प्रथम दृष्टया ठंड से मौत का मामला लग रहा है हालांकि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा की मौत कैसे हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The farmer died on the Singhu border under suspicious circumstances

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे