देहरादून में प्रसिद्ध झंडा मेला शुक्रवार से होगा शुरू होगा

By भाषा | Updated: April 1, 2021 17:04 IST2021-04-01T17:04:44+5:302021-04-01T17:04:44+5:30

The famous flag fair in Dehradun will start from Friday | देहरादून में प्रसिद्ध झंडा मेला शुक्रवार से होगा शुरू होगा

देहरादून में प्रसिद्ध झंडा मेला शुक्रवार से होगा शुरू होगा

देहरादून, एक अप्रैल हरिद्वार में महाकुंभ की बृहस्पतिवार को औपचारिक शुरुआत होने के एक दिन बाद शुक्रवार को देहरादून में प्रसिद्ध ‘झंडा मेला’ शुरू होगा।

हालांकि, कोविड के साये में हो रहे झंडा मेले में इस बार रौनक नहीं देखने को मिलेगी। परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोविड की निगेटिव आरटी—पीसीआर जांच रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया गया है।

झंडा मेला समिति दरबार साहिब श्रीगुरू रामराय परिसर के आसपास बैनर लगाकर तथा लाउडस्पीकर के जरिए संदेश प्रसारित कर रहा है कि श्रद्धालु कोविड सुरक्षा का ध्यान रखें और अपने साथ अपनी निगेटिव कोरोना जांच रिपोर्ट लेकर आएं।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने दरबार साहिब परिसर का दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

दरबार साहिब के अधिकारियों ने बताया कि इस बार मेले की रौनक पहले जैसी नहीं होगी क्योंकि मेले में लगने वाली दुकानों पर रोक लगा दी गयी है। हालांकि, पंजाब और अन्य प्रदेशों से संगतों का आना शुरू हो गया है।

हर साल होली के पांचवें दिन शुरू होने वाला झंडा मेला सिखों के सातवें गुरू हर राय के बड़े पुत्र गुरू राम राय की याद में मनाया जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The famous flag fair in Dehradun will start from Friday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे