संपूर्ण लॉकडाउन को कड़ाई से लागू किया जाएगा; वित्तीय सेक्टर के लिए दिशानिर्देशों में संशोधन

By भाषा | Updated: May 7, 2021 21:56 IST2021-05-07T21:56:02+5:302021-05-07T21:56:02+5:30

The entire lockdown will be strictly enforced; Amendment in guidelines for financial sector | संपूर्ण लॉकडाउन को कड़ाई से लागू किया जाएगा; वित्तीय सेक्टर के लिए दिशानिर्देशों में संशोधन

संपूर्ण लॉकडाउन को कड़ाई से लागू किया जाएगा; वित्तीय सेक्टर के लिए दिशानिर्देशों में संशोधन

तिरूवनंतपुरम, सात मई केरल में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए आठ मई से नौ दिनों का संपूर्ण लॉकडाउन कड़ाई से लागू किया जाएगा और बैंकों जैसे वित्तीय सेक्टर के लिए दिशानिर्देशों में संशोधन होगा। यह बात यहां शुक्रवार को मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कही।

उन्होंने कहा कि बीमारी के फैलने और लॉकडाउन उपायों के कारण लोगों पर बोझ कम करने के लिए सरकार सभी राशन कार्ड धारकों को इस महीने से नि:शुल्क सामान उपलब्ध कराएगी, चाहे वे किसी भी श्रेणी के हों।

विजयन ने यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सामान अतिथि श्रमिकों (केरल में प्रवासी श्रमिकों को अतिथि श्रमिक कहते हैं) में भी अगले हफ्ते से वितरित किया जाएगा।

लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने के लिए शीर्ष पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में करीब 25 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी।

लोगों की आवाजाही नियंत्रित करने के लिए कड़े उपाय किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बहरहाल माल की आवाजाही की अनुमति होगी।

विजयन ने कहा कि निर्माण गतिविधियों की मंजूरी होगी ताकि अतिथि श्रमिकों की आय का स्रोत सुनिश्चित किया जा सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग आपातकालीन स्थितियों में बाहर जाना चाहते हैं उनके लिए पुलिस पास जारी करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The entire lockdown will be strictly enforced; Amendment in guidelines for financial sector

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे