सुरक्षा प्रदाता एजेंसी के कर्मचारियों ने की सोसायटी निवासी से मारपीट, पंजीकरण रद्द करने का अनुरोध

By भाषा | Updated: September 11, 2021 16:25 IST2021-09-11T16:25:55+5:302021-09-11T16:25:55+5:30

The employees of the security provider agency beat up the resident of the society, requested to cancel the registration | सुरक्षा प्रदाता एजेंसी के कर्मचारियों ने की सोसायटी निवासी से मारपीट, पंजीकरण रद्द करने का अनुरोध

सुरक्षा प्रदाता एजेंसी के कर्मचारियों ने की सोसायटी निवासी से मारपीट, पंजीकरण रद्द करने का अनुरोध

नोएडा (उप्र),11 सितंबर नोएडा थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 100 स्थित एक सोसायटी में रहने वाले पिता-पुत्र के साथ कुछ दिन पहले सोसायटी के सुरक्षाकर्मियों द्वारा बेरहमी से की गई मारपीट के मामले में गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए सिक्योरिटी एजेंसी का पंजीकरण रद्द करने के लिए उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) को रिपोर्ट भेजी है।

अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) लव कुमार ने बताया कि सेक्टर 100 स्थित एक सोसायटी की 17वीं मंजिल पर रहने वाले सुरेश कुमार व उनके बेटे की इंटरनेट कनेक्शन के वास्ते छत की चाबी मांगने को लेकर सुरक्षा कर्मियों से आठ सितंबर को कहासुनी हो गई थी।

उन्होंने बताया कि इसके बाद सुरेश के साथ सोसायटी के 15 से 20 सुरक्षाकर्मियों ने लाठी-डंडों से मारपीट की थी। घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने कार्रवाई की, तथा इस मामले में अब तक नौ सुरक्षा कर्मियों को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि ये सुरक्षाकर्मी सिक्योरिटी एजेंसी सीआईएसएस के हैं और एजेंसी की जांच की गई तो,वहां कई खामियां मिली। मानकों का उल्लंघन करने की बात सामने आने पर गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने एजेंसी के पंजीकरण को रद्द करने की रिपोर्ट अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) के पास भेजी है।

उन्होंने बताया कि सिक्योरिटी एजेंसी का पंजीकरण आगरा में है और अशोक काम्बले इसके संचालक हैं। वहीं पुलिस की इस कार्रवाई के विरोध में नोएडा की सुरक्षा एजेंसियों के 26 प्रतिनिधियों ने ‘सेंट्रल एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट सिक्योरिटी इंडस्ट्रीज’ (कैप्सी) के अध्यक्ष एनपी सिंह के आवास पर बैठक की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The employees of the security provider agency beat up the resident of the society, requested to cancel the registration

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे