किशोर की जान लेने वाली हथिनी को काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान को सौंपा गया

By भाषा | Updated: July 16, 2021 09:44 IST2021-07-16T09:44:50+5:302021-07-16T09:44:50+5:30

The elephant that killed the teenager was handed over to Kaziranga National Park | किशोर की जान लेने वाली हथिनी को काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान को सौंपा गया

किशोर की जान लेने वाली हथिनी को काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान को सौंपा गया

गोलाघाट (असम), 16 जुलाई असम के गोलाघाट जिले के बोकाखाट में एक हथिनी ने 14 वर्षीय किशोर की कथित तौर पर जान ले ली जिसके बाद उसे काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) के अधिकारियों को सौंप दिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (ए) (लापरवाही से मौत) का मामला दर्ज कर हथिनी और उसके आठ महीने के बच्चे को सुरक्षित रखने के लिए उद्यान के अधिकारियों को सौंप दिया।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हथिनी ‘डुलुमोनी’ ने दो दिन पहले बिट्टू गौड़ को कथित तौर पर कुचलकर मार दिया। इसके बाद पुलिस ने हथिनी और उसके बच्चे को अपने कब्जे में लेकर मामला दर्ज किया।

इस बारे में जब केएनपी के निदेशक पी शिवकुमार से संपर्क किया गया तो उन्होंने पीटीआई-भाषा को बताया कि ऐसा हुआ होगा कि किशोर ने हथिनी के बच्चे को छेड़ा होगा, जिसे देख गुस्से में आकर हथिनी ने उसकी जान ले ली।

ऐसी खबर है कि पिछले साल भी कथित तौर पर एक व्यक्ति की जान लेने वाली यह हथिनी पूर्व विधायक जितेन गोगोई की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The elephant that killed the teenager was handed over to Kaziranga National Park

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे