निर्वाचन आयोग सोमवार से चुनावी राज्य असम, पश्चिम बंगाल का दौरा करेगा

By भाषा | Updated: January 17, 2021 21:09 IST2021-01-17T21:09:32+5:302021-01-17T21:09:32+5:30

The Election Commission will visit the electoral state of Assam, West Bengal from Monday. | निर्वाचन आयोग सोमवार से चुनावी राज्य असम, पश्चिम बंगाल का दौरा करेगा

निर्वाचन आयोग सोमवार से चुनावी राज्य असम, पश्चिम बंगाल का दौरा करेगा

नयी दिल्ली, 17 जनवरी मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा, चुनाव आयुक्त सुशील चंद्र और राजीव कुमार के साथ सोमवार से चुनावी राज्य असम और पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे तथा वहां आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगे।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पिछले सप्ताह तय किए गए कार्यक्रम के अनुसार चुनाव अधिकारी सोमवार शाम गुवाहाटी पहुंचेंगे और 20 जनवरी की शाम कोलकाता के लिए रवाना होंगे।

उप चुनाव आयुक्त सुदीप जैन पिछले सप्ताह अधिकारियों से मिलने पश्चिम बंगाल पहुंचे थे। जैन का पश्चिम बंगाल का यह दूसरा दौरा था।

निर्वाचन आयोग के एक अन्य अधिकारी स्थिति का जायजा लेने के लिए असम में थे।

इन अधिकारियों ने शुक्रवार को दोनों राज्यों के अपने दौरों के बारे में निर्वाचन आयोग को अवगत कराया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The Election Commission will visit the electoral state of Assam, West Bengal from Monday.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे