चुनाव आयोग ने बंगाल के नंदीग्राम में मतदान के दौरान हिंसा होने पर प्रशासन से रिपोर्ट मांगी

By भाषा | Updated: April 1, 2021 16:11 IST2021-04-01T16:11:54+5:302021-04-01T16:11:54+5:30

The Election Commission sought a report from the administration on violence during the voting in Nandigram, Bengal | चुनाव आयोग ने बंगाल के नंदीग्राम में मतदान के दौरान हिंसा होने पर प्रशासन से रिपोर्ट मांगी

चुनाव आयोग ने बंगाल के नंदीग्राम में मतदान के दौरान हिंसा होने पर प्रशासन से रिपोर्ट मांगी

कोलकाता, एक अप्रैल चुनाव आयोग ने नंदीग्राम के बोयल इलाके में हिंसा की एक घटना के सिलसिले में प्रशासन से बृहस्पतिवार को विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने मतदान प्रक्रिया का मुआयना के लिए वहां का दौरा किया था।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने हाई-प्रोफाइल नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र में कई मतदान केंद्रों का दौरा किया। इस सीट पर उनका मुकाबला अपने पूर्व सहयोगी एवं भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी से है।

ममता के बोयल पहुंचते ही भाजपा समर्थकों ने ‘जय श्री राम’ का नारा लगाना शुरू कर दिया।

पुलिस ने बताया कि इसके बाद दोनों पार्टियों के समर्थकों ने हिंसा की। दरअसल, तृणमूल कांग्रेस नेता बूथ नंबर सात में पुनर्मतदान कराने की मांग कर रहे थे।

केंद्रीय बलों ने इलाके में कानून व्यवस्था एवं शांति बहाल करने की कोशिश की।

उप चुनाव आयुक्त सुदीप जैन ने बोयल इलाके में एक मतदान केंद्र के बाहर हुई हिंसा और दिन में केसपुर इलाके में एक व्यक्ति की मौत होने के सिलसिले में प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है।

पश्चिम मेदिनीपुर जिले के केसपुर इलाके में बृहस्पतिवार सुबह तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की कथित तौर पर चाकू मार कर हत्या कर दी गई।

राज्य में दूसरे चरण के चुनाव के तहत दक्षिण 24 परगना, बांकुड़ा, पश्चिम मेदिनीपुर और पूरब मेदिनीपुर जिलों में 30 विधानसभा विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The Election Commission sought a report from the administration on violence during the voting in Nandigram, Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे