निर्वाचन आयोग ने बंगाल में प्रचार अभियान के दौरान कोविड-19 दिशानिर्देशों के पालन की समीक्षा की

By भाषा | Updated: April 24, 2021 16:20 IST2021-04-24T16:20:59+5:302021-04-24T16:20:59+5:30

The Election Commission reviewed the adherence to Kovid-19 guidelines during campaigning in Bengal | निर्वाचन आयोग ने बंगाल में प्रचार अभियान के दौरान कोविड-19 दिशानिर्देशों के पालन की समीक्षा की

निर्वाचन आयोग ने बंगाल में प्रचार अभियान के दौरान कोविड-19 दिशानिर्देशों के पालन की समीक्षा की

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा और चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचार अभियान में कोविड-19 दिशानिर्देशों के पालन की शनिवार को समीक्षा की। राज्य में अभी दो चरण के मतदान बाकी हैं।

निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि आयोग के शीर्ष पदाधिकारियों ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, स्वास्थ्य सचिव और कोलकाता के पुलिस आयुक्त के साथ कोविड-19 दिशानिर्देश के पालन की समीक्षा की।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने उन लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय महामारी अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया जो कोविड-19 नियमों का पालन नहीं करते हैं।

निर्वाचन आयोग ने कुछ दिन पहले ही रोड शो और पैदल मार्च पर रोक लगा दी थी और जनसभा में अधिकतम 500 लोगों के शामिल होने की सीमा तय की है।

उल्लेखनीय है कि कलकत्ता उच्च न्यायालय ने बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव प्रक्रिया के दौरान कोविड-19 संबंधी नियमों को लागू करने के मामले में निवार्चन आयोग के प्रति असंतोष व्यक्त किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The Election Commission reviewed the adherence to Kovid-19 guidelines during campaigning in Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे