वर्तमान में दिल्ली में उपलब्ध कोविड-19 टीके की खुराकें आठ दिन चलेंगी: बुलेटिन

By भाषा | Updated: August 12, 2021 22:00 IST2021-08-12T22:00:00+5:302021-08-12T22:00:00+5:30

The doses of COVID-19 vaccine currently available in Delhi will run for eight days: Bulletin | वर्तमान में दिल्ली में उपलब्ध कोविड-19 टीके की खुराकें आठ दिन चलेंगी: बुलेटिन

वर्तमान में दिल्ली में उपलब्ध कोविड-19 टीके की खुराकें आठ दिन चलेंगी: बुलेटिन

नयी दिल्ली, 12 अगस्त दिल्ली सरकार की ओर से बृहस्पतिवार को जारी टीकाकरण बुलेटिन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी के पास कोविड रोधी टीके की अभी जितनी मात्रा है वह केवल आठ दिन चलेगी। बृहस्पतिवार सुबह तक दिल्ली सरकार के पास कोवैक्सिन की 3,37,670 खुराक और कोविशील्ड की 5,76,490 खुराक उपलब्ध थी।

बुलेटिन में कहा गया कि बुधवार को कोवैक्सिन की 48,260 खुराक और कोविशील्ड की 3,29,390 खुराक और आई थी। अब तक दिल्ली सरकार को कुल मिलाकर टीके की 1,07,98,960 खुराक दी गई है जिसमें से 27,33,660 खुराक कोवैक्सिन की थी और बाकी कोविशील्ड की।

शहर में टीके की 1,11,03,991 खुराक दी जा चुकी है जिसमें निजी अस्पतालों में दी गई खुराक शामिल है। इसमें से 80,02,411 पहली खुराक थी तथा 31,01,580 दूसरी खुराक थी। बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली की प्रतिदिन टीकाकरण क्षमता 1,77,496 है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The doses of COVID-19 vaccine currently available in Delhi will run for eight days: Bulletin

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे