बनारस के डीएम ने जनता को दिया न्योता, बोले- "भेज रहे हैं स्नेह निमंत्रण, मतदाता तुम्हें बुलाने को। 07 मार्च को भूल न जाना, वोट डालने आने को"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 6, 2022 05:48 PM2022-03-06T17:48:58+5:302022-03-06T18:03:24+5:30

वाराणसी के जिलाधिकारी ने लोकतंत्र के इस महापर्व में काशी की जनता को शामिल होने के लिए अपनी ओर से एक निमंत्रण पत्र छपवाया है। यह निमंत्रण पत्र ठीक वैसे ही जैसे की आम शादी-विवाह के मौके पर छपते हैं। 

The DM of Banaras invited the public, said - "I am sending affectionate invitations, voters to call you. Don't forget to come to vote on March 07" | बनारस के डीएम ने जनता को दिया न्योता, बोले- "भेज रहे हैं स्नेह निमंत्रण, मतदाता तुम्हें बुलाने को। 07 मार्च को भूल न जाना, वोट डालने आने को"

बनारस के डीएम ने जनता को दिया न्योता, बोले- "भेज रहे हैं स्नेह निमंत्रण, मतदाता तुम्हें बुलाने को। 07 मार्च को भूल न जाना, वोट डालने आने को"

Highlightsवाराणसी जिला निर्वाचन ने मतदाताओं में जागरूकता फैलाने के लिए निमंत्रण पत्र छपवाया हैवाराणसी जिला प्रशासन 7 मार्च को आखिरी चरण के मतदान के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैंछपे हुए निमंत्रण पत्र में मतदान की दिन और तारीख को भी अंकित किया गया है

वाराणसी: यूपी चुनाव 2022 के आखिरी चरण में होने वाला मतदान सोमवार 7 मार्च को संपन्न होगा। इसके लिए वाराणसी जिला प्रशासन ने व्यापक तौर पर सभी तैयारियों को पूरा कर लिया है।

वाराणसी का जिला निर्वाचन कार्यालय मतदाताओं में जागरूकता फैलाने के लिए लगातार जागरूकता अभियान कार्यक्रम चला रहा है। ऐसे में मतदान से एक दिन पहले वाराणसी के जिलाधिकारी ने लोकतंत्र के इस महापर्व में काशी की जनता को शामिल होने के लिए अपनी ओर से निमंत्रण पत्र छपवाया है। यह निमंत्रण पत्र ठीक वैसे ही जैसे की आम शादी-विवाह के मौके पर छपते हैं। 

मतदान के लिए छपे निमंत्रण पत्र में वाराणसी जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से लिखा गया है, "भेज रहे हैं स्नेह निमंत्रण तुम्हे बुलाने को, 7 मार्च को भूल न जाना वोट डालने आने को।" इसके बाद निमंत्रण पत्र में मतदान दिवस और तारीख को अंकित किया गया है, 'सोमवार , 7 मार्च 2022'। कार्ड में  स्थान की जगह 'आपका मतदान केंद्र' लिखा है। निमंत्रण के निवेदक के तौर पर 'जिला निर्वाचन कार्यालय, वाराणसी' लिखा गया है।

इस आमंत्रण पत्र के सम्बन्ध में जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से बताया गया कि मतदान सभी बालिग नागरिकों का राष्ट्रीय अधिकार है। ऐसे में वाराणसी जिला प्रशासन काशी की जनता से 7 मार्च को लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होने के लिए आमंत्रण दे रहा है। प्रशासन काशी की जनता को बताना चाहता है कि निर्वाचन आयोग की ओर से मतदान की सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। नागरिक बड़े पैमाने पर अपने घरों से निकलें और मतदान करें। इस मतदान के कारण ही उन्हें एक सशक्त और विकास परख सरकार मिलेगी।

इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने काशी की आम जनता से कहा कि मतदाता सात मार्च को पूरे उत्साह और उमंग के साथ निष्पक्ष और निर्भीक होकर अपने मत का प्रयोग करें और नई सरकार को चुनने में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। 

Web Title: The DM of Banaras invited the public, said - "I am sending affectionate invitations, voters to call you. Don't forget to come to vote on March 07"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे