गाजियाबाद में सोमवार से खुलेगा जिले का 20वां पुलिस थाना

By भाषा | Updated: November 14, 2020 01:12 IST2020-11-14T01:12:52+5:302020-11-14T01:12:52+5:30

The district's 20th police station will open in Ghaziabad from Monday | गाजियाबाद में सोमवार से खुलेगा जिले का 20वां पुलिस थाना

गाजियाबाद में सोमवार से खुलेगा जिले का 20वां पुलिस थाना

गाजियाबाद, 13 नवंबर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में सोमवार को एक नया पुलिस थाना खुलेगा जिसके बाद जिले में कुल थानों की संख्या 20 हो जाएगी।

गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने कहा, “कवि नगर और मुराद नगर पुलिस थानों से क्षेत्रों को अलग करने के बाद बनाए गए नए मधुबन बापूधाम थाने में पुलिस निरीक्षक अमित कुमार खरी पहले थानी प्रभारी होंगे।”

उन्होंने कहा कि मधुबन बापूधाम थाना जिले का 20वां थाना होगा। इस साल जनवरी में जिले में दो अन्य थाने, कौशांबी और टीला मोरे खुले थे।

उन्होंने कहा, “मधुबन बापूधाम थाना शुरू में कॉलोनी में स्थित इलेक्ट्रिकल विभाग के भवन से संचालित होगा, लेकिन जल्द ही इसे नए भवन में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।”

उन्होंने कहा, “गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा जल्द ही इस के लिए उपयुक्त भूमि आवंटित होने की संभावना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The district's 20th police station will open in Ghaziabad from Monday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे