कोरोना के टीके की जरूरत पर बहस हास्यास्पद, हर भारतीय सुरक्षित जीवन का हकदार: राहुल
By भाषा | Updated: April 7, 2021 12:29 IST2021-04-07T12:29:57+5:302021-04-07T12:29:57+5:30

कोरोना के टीके की जरूरत पर बहस हास्यास्पद, हर भारतीय सुरक्षित जीवन का हकदार: राहुल
नयी दिल्ली, सात अप्रैल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश के सभी नागरिकों के लिए कोरोना के टीके की पैरवी करते हुए बुधवार को कहा कि इस टीके की जरूरत को लेकर बहस करना हास्यास्पद है तथा हर भारतीय सुरक्षित जीवन का मौका पाने का हकदार है।
उन्होंने ‘कोविड वैक्सीन’ हैशटैग से ट्वीट किया, ‘‘जरूरत और मर्जी को लेकर बहस करना हास्यास्पद है। हर भारतीय सुरक्षित जीवन का मौका पाने का हकदार है।’’
गौरतलब है कि पूरे देश में कोरोना वायरस के खिलाफ चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत 45 साल से अधिक उम्र के लोग टीका लगवा सकते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।