भाजपा नेता और उनके परिवार के दो सदस्यों की मौत का बदला लिया गया: रवींद्र रैना

By भाषा | Updated: September 26, 2021 16:44 IST2021-09-26T16:44:42+5:302021-09-26T16:44:42+5:30

The death of BJP leader and two of his family members was avenged: Ravindra Raina | भाजपा नेता और उनके परिवार के दो सदस्यों की मौत का बदला लिया गया: रवींद्र रैना

भाजपा नेता और उनके परिवार के दो सदस्यों की मौत का बदला लिया गया: रवींद्र रैना

जम्मू, 26 सितंबर जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने रविवार को कहा कि सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादियों के मारे जाने के बाद पार्टी के एक नेता और उनके भाई तथा पिता की हत्या का बदला पूरा हो गया है। उन्होंने इन दो आतंकवादियों के मारे जाने पर सुरक्षा बलों को सलामी दी, जिनमें से एक आतकंवादी पिछले साल बांदीपोरा में तिहरे हत्याकांड में शामिल था।

भाजपा नेता शेख वसीम बारी, उनके भाई उमर सुल्तान और पिता बशीर अहमद शेख की पिछले साल जुलाई में बांदीपोरा थाने के पास उनकी दुकान के बाहर आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी।

कश्मीर जोन पुलिस ने रविवार को उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा में मुठभेड़ के बाद ट्वीट किया, ''भाजपा नेता दिवंगत वसीम बारी, उनके पिता और भाई का हत्यारा मुठभेड़ में मारा गया।''

रैना ने कहा कि बांदीपोरा के वाट्रिना इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकवादियों के समान ही शेष आतंकवादियों और राष्ट्र के खिलाफ साजिश रचने वालों का भी यही हश्र होगा।

रैना ने एक बयान में कहा, ''जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने आतंकवादियों को मारकर भाजपा के एक युवा नेता की हत्या का बदला लिया, जिनकी उनके भाई और पिता के साथ गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।''

भाजपा नेता ने कहा, ''हम सुरक्षा बलों को सफलता के लिए सलाम करते हैं और मुझे यकीन है कि शेष आतंकवादियों और देश के खिलाफ साजिश रचने वालों का घाटी से सफाया हो जाएगा। उनका भी यही हश्र होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The death of BJP leader and two of his family members was avenged: Ravindra Raina

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे