पति पत्नी के शव अलग अलग कमरों में पंखें से लटके पाये गये
By भाषा | Updated: December 12, 2021 21:22 IST2021-12-12T21:22:55+5:302021-12-12T21:22:55+5:30

पति पत्नी के शव अलग अलग कमरों में पंखें से लटके पाये गये
जयपुर, 12 दिसंबर राजस्थान के भीलवाडा जिले के बीगोद थाना क्षेत्र में रविवार को दो अलग अलग कमरों में पति पत्नी के शव पंखे से लटके पाये गये। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
थानाधिकारी ठक्कर राम ने बताया कि दशहरा मैदान क्षेत्र में रहने वाले दीपक नागौरी (33) और उसकी पत्नी कविता नागौरी (30) के शव अलग अलग कमरों में पंखें से लटके पाये गये।
उन्होंने बताया कि मृतक एक बीड़ी कंपनी का मालिक था और उसने दूसरी शादी की थी और पहली पत्नी से उसके दो बच्चे हैं जो घटना के समय घर में मौजूद नहीं थे ।
उन्होंने बताया कि मरने वाली महिला के पिता की ओर से ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाया है।
उन्होंने बताया कि रविवार को शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिये गये। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।