अदालत ने केरल सरकार से चर्च पर नियंत्रण करने को कहा

By भाषा | Published: December 4, 2019 05:31 AM2019-12-04T05:31:21+5:302019-12-04T05:31:21+5:30

अदालत ने कहा कि एक बार चर्च पर कब्जा लिये जाने के बाद जब वहां शांति और कानून-व्यवस्था कायम हो जाए तब पुलिस सुरक्षा में वहां धार्मिक गतिविधियां कराई जा सकती हैं।

The court asked the Kerala government to control the church | अदालत ने केरल सरकार से चर्च पर नियंत्रण करने को कहा

अदालत ने केरल सरकार से चर्च पर नियंत्रण करने को कहा

केरल उच्च न्यायालय ने मंगलवार को प्रदेश सरकार को आदेश दिया कि वह निकटवर्ती कोथामंगलम में एक चर्च का नियंत्रण तत्काल अपने हाथों में ले जहां अधिकारी कथित तौर पर उच्चतम न्यायालय के उस आदेश का पालन कराने में विफल रहे थे जिसके तहत ऑर्थोडॉक्स धड़े को चर्च पर कब्जा दिया जाना था। विरोधी जैकोबाइट क्रिश्चन मत के अनुयायियों के विरोध के चलते न्यायालय के आदेश का अनुपालन नहीं हो पाया था।

ऑर्थोडॉक्स धड़े के पादरी थॉम पॉल रामबन की याचिका का निस्तारण करते हुए न्यायामूर्ति पी बी सुरेशकुमार ने एर्नाकुलम के जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि वह बलपूर्वक प्रदर्शनकारियों को वहां से हटवाएं और चर्च पर कब्जा लें। इस चर्च को कोथामंगलम चेरियापल्ली के नाम से जाना जाता है। अदालत ने कहा कि एक बार चर्च पर कब्जा लिये जाने के बाद जब वहां शांति और कानून-व्यवस्था कायम हो जाए तब पुलिस सुरक्षा में वहां धार्मिक गतिविधियां कराई जा सकती हैं।

अदालत ने अपने आदेश में कलेक्टर को वहां शांति और व्यवस्था कायम करने और जरूरी हो तो बल की तैनाती को कहा है। इसमें कहा गया कि गड़बड़ी करने वाले किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार किया जाए और वहां से हटाया जाए। भा

Web Title: The court asked the Kerala government to control the church

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :churchचर्च