नोएडा में शुरू हुआ देश का पहला 24 घंटे खुला रहने वाला कोविड टीकाकरण केंद्र
By भाषा | Updated: May 29, 2021 17:11 IST2021-05-29T17:11:54+5:302021-05-29T17:11:54+5:30

नोएडा में शुरू हुआ देश का पहला 24 घंटे खुला रहने वाला कोविड टीकाकरण केंद्र
नोएडा (उप्र),29 मई गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा सेक्टर-137 स्थित फेलिक्स अस्पताल में शनिवार से सप्ताह के सातों दिन और 24 घंटे खुलने वाले ‘ड्राइव थ्रू’ टीकाकरण केंद्र की शुरुआत की।
इसका उद्घाटन जिलाधिकारी एलवाई सुहास, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक ओहरी और जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी ने किया। यह भारत का पहला 24 घंटे चलने वाला वॉक-इन एवं ड्राइव थ्रू टीकाकरण केंद्र है।
इस मौके पर जिलाधिकारी सुहास ने कहा कि गैर कोविड फेलिक्स अस्पताल में 24 घंटे टीकाकरण की सुविधा उन लोगों को ध्यान में रखकर की गयी है जो नौकरी-पेशा हैं और उन्हें दिन में टीका लगावाने में मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि 24 घंटे टीकाकरण होने से केंद्र पर भीड़ में कमी आएगी और जो लोग भीड़ के कारण टीका नहीं लगवा रहे हैं वो भी अब टीका लगवा सकेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।