भाजपा विधायक ने कहा-जनसंख्या नियंत्रण कानून नहीं बना तो अशांत हो जाएगा देश

By भाषा | Published: October 29, 2019 01:24 PM2019-10-29T13:24:50+5:302019-10-29T13:24:50+5:30

सांसद अजमल ने असम सरकार द्वारा दो से ज्यादा बच्चों के माता—पिता को सरकारी नौकरी न देने सम्बन्धी प्रस्तावित कानून पर कहा था कि सरकार मुसलमानों को नौकरी न देने के लिये यह प्रस्ताव लायी है

The country will become turbulent if the population control law is not enacted: BJP MLA Surendra Singh | भाजपा विधायक ने कहा-जनसंख्या नियंत्रण कानून नहीं बना तो अशांत हो जाएगा देश

भाजपा विधायक सिंह ने देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की वकालत की।

Highlightsसुरेंद्र सिंह ने जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने का पुरजोर समर्थन किया उन्होंने कहा कि यह कानून नहीं बना तो देश अशांत हो जायेगा

अपने बयानों के लिये अक्सर चर्चा में रहने वाले भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने का पुरजोर समर्थन करते हुए कहा कि यह कानून नहीं बना तो देश अशांत हो जायेगा । बलिया जिले के बैरिया क्षेत्र के भाजपा विधायक सिंह ने सोमवार की शाम अपने आवास पर संवाददाताओं से बातचीत के दौरान देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की वकालत की।

उन्होंने कहा कि यह कानून नहीं बना तो देश अशांत हो जायेगा और राष्ट्र विरोधी ताकतें सिर उठाने लगेंगी। उन्होंने ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के प्रमुख तथा सांसद बदरुद्दीन अजमल के एक कथित बयान पर प्रतिक्रिया में कहा कि मुस्लिम नेता अपनी संस्कृति और मिशन के तहत ऐसे बयान दे रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि सांसद अजमल ने असम सरकार द्वारा दो से ज्यादा बच्चों के माता—पिता को सरकारी नौकरी न देने सम्बन्धी प्रस्तावित कानून पर कहा था कि सरकार मुसलमानों को नौकरी न देने के लिये यह प्रस्ताव लायी है लेकिन मुस्लिम किसी की नहीं सुनेंगे और संतानोत्पत्ति जारी रखेंगे। 

Web Title: The country will become turbulent if the population control law is not enacted: BJP MLA Surendra Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे