स्वतंत्रता संग्राम में वैज्ञानिकों के योगदान को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने की जरूरत : होसबाले

By भाषा | Updated: August 2, 2021 22:55 IST2021-08-02T22:55:41+5:302021-08-02T22:55:41+5:30

The contribution of scientists in the freedom struggle needs to be included in the school curriculum: Hosbale | स्वतंत्रता संग्राम में वैज्ञानिकों के योगदान को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने की जरूरत : होसबाले

स्वतंत्रता संग्राम में वैज्ञानिकों के योगदान को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने की जरूरत : होसबाले

नयी दिल्ली, दो अगस्त आरएसएस के सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने सोमवार को कहा कि भारत के स्वतंत्रता संघर्ष में वैज्ञानिकों के योगदान को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करना जरूरी है और भारत एवं दुनिया के सामने देश के वैज्ञानिकों के इतिहास एवं परंपरा को पेश करने की जरूरत है।

भारत के स्वतंत्रता संग्राम की 75वीं वर्षगांठ पर ‘स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम के तहत एक वेबिनार को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ नेता ने खेद जताया कि लोगों को स्वतंत्रता आंदोलन में वैज्ञानिकों के योगदान के बारे में पता नहीं है।

उन्होंने कहा कि लोग सोचते हैं कि वैज्ञानिक प्रयोगशालाओं तक सीमित हैं और बाहरी दुनिया से उनका कोई जुड़ाव नहीं होता है, जो असत्य है।

कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी सबसे बड़े वैज्ञानिक रणनीतिकार थे, जिन्होंने अहिंसा एवं सत्याग्रह को ‘‘औपनिवेशिक शासकों के खिलाफ सबसे बड़े जैविक युद्ध’’ के तौर पर इस्तेमाल किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The contribution of scientists in the freedom struggle needs to be included in the school curriculum: Hosbale

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे