असम में बंद एचपीसीएल पेपर मिल के ठेकेदारों ने मुख्यमंत्री से बकाया भुगतान की अपील की
By भाषा | Updated: October 4, 2021 20:02 IST2021-10-04T20:02:53+5:302021-10-04T20:02:53+5:30

असम में बंद एचपीसीएल पेपर मिल के ठेकेदारों ने मुख्यमंत्री से बकाया भुगतान की अपील की
गुवाहाटी, चार अक्टूबर असम में हिंदुस्तान पेपर कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के बंद पेपर मिल के ठेकेदारों के एक संगठन ने मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा से अपील की है कि इसके सदस्यों के लंबित बकाया का भुगतान करें।
नौगांव पेपर मिल ठेकेदार संगठन के अध्यक्ष नारायण प्रसाद शर्मा ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पेपर मिल के 2017 में बंद होने से पहले इकाई के संचालन में ठेकेदारों, आपूर्तिकर्ताओं और खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के बांस उत्पादकों ने काफी मदद की।
शर्मा ने कहा कि उन्हें जो काम दिए गए उसे उन्होंने पूरी ईमानदारी से किया। उन्होंने कहा कि मिल बंद होने से ‘‘हम असहाय और बेरोजगार हो गए हैं। हमने विभिन्न ठेकों और नौगांव पेपर मिल में आपूर्ति के लिए जो खर्च किए हैं, वे पिछले पांच वर्षों से बकाया हैं।’’
उन्होंने कहा कि ठेकेदारों और आपूर्तिकर्ताओं की बकाया राशि को राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने भी स्वीकार किया है।
उन्होंने कहा कि संगठन को उम्मीद है और मुख्यमंत्री में विश्वास है कि वह मामले पर गौर करेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए पहल करेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।