स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली में चढ़ा देशभक्ति का रंग

By भाषा | Updated: August 15, 2021 18:39 IST2021-08-15T18:39:39+5:302021-08-15T18:39:39+5:30

The color of patriotism rose in Delhi on the occasion of Independence Day | स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली में चढ़ा देशभक्ति का रंग

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली में चढ़ा देशभक्ति का रंग

नयी दिल्ली, 15 अगस्त देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर केसरिया, सफेद और हरे परिधानों में सजे पुरुष तथा महिलाएं और गालों पर तिरंगा झंडा पेंट किये हुए बच्चों ने दिल्ली को रविवार को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। गर्मी के बावजूद दोपहर में, मध्य दिल्ली के कनॉट प्लेस और इंडिया गेट तक जाती सड़कों पर बहुत से लोग एकत्र हुए और आजादी का जश्न मनाया।

सेंट्रल पार्क में 207 फुट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज के सामने तिरंगे वस्र पहने लोगों ने सेल्फी ली। कई लोगों ने झंडे को सलामी दी और देशभक्ति के गीत गाए। दिल्ली परिवहन निगम की कई बसों, ऑटो रिक्शा और मोटरसाइकिलों पर भी तिरंगा झंडा दिखाई दिया।

इसके अलावा सरकारी इमारतों और अन्य प्रतिष्ठानों को तिरंगे के रंग वाले फूलों से सजाया गया था। मध्य दिल्ली में ज्यादातर प्रतिष्ठान बंद रहे और बार में शराब नहीं परोसी गयी। प्लास्टिक के झंडे बेचने वालों की बिक्री प्रभावित हुई क्योंकि कोविड-19 महामारी के कारण कम संख्या में लोग झंडे खरीदने के लिए बाहर निकले।

प्रदीप नामक विक्रेता ने कहा, “स्वतंत्रता दिवस से पहले के सप्ताह में हम अच्छी मात्रा में कपड़े और प्लास्टिक के झंडे बेचते थे लेकिन अब उतनी बिक्री नहीं होती। सामान्य दिनों में इससे ज्यादा भीड़ होती थी।”

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से लगातार आठवीं बार देश को संबोधित किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The color of patriotism rose in Delhi on the occasion of Independence Day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे