मिजोरम के मुख्यमंत्री ने दावानल पर नियंत्रण के लिए मदद को लेकर प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा किया

By भाषा | Published: April 26, 2021 08:23 PM2021-04-26T20:23:36+5:302021-04-26T20:23:36+5:30

The Chief Minister of Mizoram thanked the Prime Minister for his help in controlling the forestry. | मिजोरम के मुख्यमंत्री ने दावानल पर नियंत्रण के लिए मदद को लेकर प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा किया

मिजोरम के मुख्यमंत्री ने दावानल पर नियंत्रण के लिए मदद को लेकर प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा किया

आइजोल, 26 अप्रैल मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथंगा ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए वायु सेना के हेलिकॉप्टर तैनात कर मदद करने के लिए सोमवार को केंद्र का शुक्रिया अदा किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री से बात की थी और जंगलों में लगी आग को बुझाने में केंद्र की मदद की पेशकश की थी।

मुख्यमंत्री ने लुंगलेई और आसपास के इलाके में लगी आग पर काबू पाने के लिए वायु सेना की मदद का आग्रह किया था।

एक अधिकारी के मुताबिक अभियान में वायु सेना के एमआई 17 हेलिकॉप्टर को लगाया गया है।

जोरामथंगा ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का बहुत-बहुत शुक्रिया। आश्वासन और त्वरित कार्रवाई के लिए मैं केंद्र सरकार का शुक्रिया अदा करता हूं।’’

अधिकारियों के मुताबिक लुंगलेई, लोंगतलाई, हनाहथियाल, सिहाना तथा सेरछिप जिलों में जंगलों में लगी आग के कारण राज्य सरकार ने मदद का अनुरोध किया था। हालांकि दावानल में किसी की मौत की सूचना नहीं है।

इन पांच जिलों में लुंगलेई और लोंगतलाई दावानल से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The Chief Minister of Mizoram thanked the Prime Minister for his help in controlling the forestry.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे