महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पंढरपुर के विट्ठल मंदिर में महापूजा के लिए खुद वाहन चलाकर रवाना हुए

By भाषा | Updated: July 19, 2021 17:32 IST2021-07-19T17:32:04+5:302021-07-19T17:32:04+5:30

The Chief Minister of Maharashtra left for the Maha Puja at Pandharpur's Vitthal temple in his own vehicle. | महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पंढरपुर के विट्ठल मंदिर में महापूजा के लिए खुद वाहन चलाकर रवाना हुए

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पंढरपुर के विट्ठल मंदिर में महापूजा के लिए खुद वाहन चलाकर रवाना हुए

मुंबई, 19 जुलाई महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सोमवार को यहां से सोलापुर जिले के पंढरपुर के लिए सड़क मार्ग से रवाना हुए, जहां वह मंगलवार को आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर भगवान विट्ठल की वार्षिक ‘महापूजा’ में भाग लेंगे।

मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश के बीच ठाकरे, निजी वाहन खुद चलाकर मुंबई से 360 किलोमीटर दूर पंढरपुर के लिए निकले। उनके साथ उनकी पत्नी रश्मि भी थीं। मुख्यमंत्री का काफिला रात में पंढरपुर पहुंचने की उम्मीद है जहां भगवान विट्ठल और देवी रुक्मिणी का मंदिर है।

मंदिर में मंगलवार तड़के दो बजे महापूजा की जाएगी। महाराष्ट्र में आषाढ़ी एकादशी पर मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी (या पति) द्वारा महापूजा में शामिल होने की लंबी परंपरा रही है।

एकादशी को ‘वारी’ तीर्थयात्रा का समापन होता है जिसमें श्रद्धालु पैदल पंढरपुर की यात्रा करते हैं। हालांकि, पिछले साल और इस बार भी कोविड-19 महामारी के कारण राज्य सरकार ने पैदल तीर्थयात्रा करने की अनुमति नहीं दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The Chief Minister of Maharashtra left for the Maha Puja at Pandharpur's Vitthal temple in his own vehicle.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे