मुख्यमंत्री ने शहीद के परिवार को विश्वास दिलाया, सरकार हर तरह से उनके इस दुख में साथ

By बलवंत तक्षक | Published: February 21, 2019 10:28 PM2019-02-21T22:28:32+5:302019-02-21T22:28:32+5:30

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुवार को रेवाड़ी के गांव राजगढ़ पहुंचकर शहीद हरि सिंह राजपूत के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना देते हुए कहा कि हरि सिंह की शहादत पर पूरा देश गर्व कर रहा है।

The Chief Minister gave the assurance to the martyr's family, the government in every way with his misery | मुख्यमंत्री ने शहीद के परिवार को विश्वास दिलाया, सरकार हर तरह से उनके इस दुख में साथ

मुख्यमंत्री ने शहीद के परिवार को विश्वास दिलाया, सरकार हर तरह से उनके इस दुख में साथ

रियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शहीद हरि सिंह के परिवार को 50 लाख रुपए की सहायता राशि दी है. इनमें 17. 50 लाख रु पए शहीद की पत्नी, 17. 50 लाख रु पए उनके बेटे और 15 लाख रु पए शहीद की मां को दिए गए हैं. इसके साथ ही खट्टर ने शहीद की वीरांगना को सरकारी नौकरी देने का वादा भी किया है.

राज्य विधानसभा के बजट सत्र में हिस्सा लेने के बजाए खट्टर आज रेवाड़ी जिले के राजगढ़ गांव पहुंचे और शहीद हरि सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिवार को  ढांढस बंधाया. हरि सिंह की शहादत पर संवेदना जताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा के रणबांकुरों ने जरूरत पड़ने पर हमेशा देश की माटी के लिए बड़ी से बड़ी कुर्बानी दी है और हमें इस पर गर्व है. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार शहीद परिवार के साथ खड़ी है.

उल्लेखनीय है कि श्रीनगर के पुलवामा पिगलीना नामक स्थान पर सेना की तरफ से चलाए गए ऑपरेशन के दौरान 55-आरआर बटालियन के एक अधिकारी और तीन जवान शहीद हो गए थे. इनमें रेवाडी के सिपाही हरि सिंह ने भी अपने प्राणों की आहुति दी थी. शहीद हरी सिंह के परिवार में माता पिस्ता देवी, पत्नी राधा बाई और दस महीने का बेटा लक्ष्य है. 

कश्मीर में पत्थरबाजी के भुगतभोगी रहे हैं खट्टर 

 खट्टर खुद कश्मीर घाटी में पत्थरबाजी के भुगतभोगी रहे हैं. उस समय बड़ी मुश्किल से वे अपनी जान बचा कर वहां से निकले थे. इस घटना का जिक्र  करते हुए खट्टर ने गांव में मौजूद लोगों को भरोसा दिलाया कि अब जल्द ही कश्मीर में आतंक की समस्या का समाधान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका रास्ता निकालेंगे.

Web Title: The Chief Minister gave the assurance to the martyr's family, the government in every way with his misery

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे