सभापति संसदीय समितियों की बैठक डिजिटल माध्यम से कराएं : कांग्रेस

By भाषा | Published: May 9, 2021 06:56 PM2021-05-09T18:56:20+5:302021-05-09T18:56:20+5:30

The Chairman should make the meeting of the Parliamentary Committees through digital: Congress | सभापति संसदीय समितियों की बैठक डिजिटल माध्यम से कराएं : कांग्रेस

सभापति संसदीय समितियों की बैठक डिजिटल माध्यम से कराएं : कांग्रेस

नयी दिल्ली, नौ मई राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभापति एम वेंकैया नायडू से संसद की स्थायी समितियों की बैठक डिजिटल माध्यम से कराने की अनुमति देने का आग्रह करते हुए कहा है कि लोगों की बदहाली पर संसद मूकदर्शक बने हुए नहीं रह सकती।

राज्यसभा के सभापति को एक पत्र में खड़गे ने उनसे हस्तक्षेप करने की मांग की है और कहा है कि संसदीय समितियां इस महामारी से निपटने और लोगों को राहत प्रदान करने के मौजूदा कदमों में योगदान दे सकती है।

खड़गे ने कहा, ‘‘संकट की इस घड़ी में भारत की संसद मूकदर्शक बने हुए नहीं रह सकती और ना ही उसे ऐसा करना चाहिए। लोगों के साथ एकजुटता का संदेश देना होगा ताकि उनकी पीड़ा कम हो और एकता दिखे।’’

कांग्रेस नेता ने कहा कि स्थायी समितियों से संबंधित विभाग संसद का प्रभावी, निष्पक्ष तंत्र है और समितियों में सामूहिक मंथन की परंपरा संसदीय व्यवस्था की शानदार उपलब्धियां हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘इस समय स्थायी समितियों की बैठकें देश भर में पार्टी की तर्ज पर सामूहिक रूप से अपेक्षित पहल प्रदान करेंगी। जवाबदेही सुनिश्चित करने, सभी हितधारकों को संस्थानिक मंच प्रदान करने और एकजुट होकर सामूहिक समाधान तलाशने में ये प्रभावी उपाय हैं।’’

खड़गे ने अपने पत्र में कहा है, ‘‘इस भावना से मैं आपसे स्थायी समितियों की डिजिटल बैठकों को अनुमति देने का अनुरोध करता हूं।’’

खड़गे ने सभापति के ध्यान में लाया कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण पर स्थायी समिति संबंधी विभाग की 123 वीं रिपोर्ट में कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए महत्वपूर्ण सिफारिशें की गयी है।

खड़गे ने समितियों की बैठकें डिजिटल माध्यम से कराने के लिए नायडू के हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा, ‘‘मैं आपसे फिर से आग्रह करता हूं कि रिपोर्ट का संज्ञान लें और इस पर कार्रवाई रिपोर्ट मंगाने का आग्रह है। इस तरह की कार्रवाई रिपोर्ट से देश में कोविड की समस्या से निपटने का आगे खाका मिल सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The Chairman should make the meeting of the Parliamentary Committees through digital: Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे