कुंडली में व्यक्ति की हत्या के मामले की जांच हो, कानून अपना काम करे: कांग्रेस

By भाषा | Updated: October 15, 2021 15:16 IST2021-10-15T15:16:17+5:302021-10-15T15:16:17+5:30

The case of murder of a person in Kundli should be investigated, law should take its own course: Congress | कुंडली में व्यक्ति की हत्या के मामले की जांच हो, कानून अपना काम करे: कांग्रेस

कुंडली में व्यक्ति की हत्या के मामले की जांच हो, कानून अपना काम करे: कांग्रेस

नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर कांग्रेस ने सोनीपत के कुंडली में किसानों के प्रदर्शन स्थल के निकट एक शव बरामद किए जाने की घटना को लेकर शुक्रवार को कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए और कानून को अपना काम करना चाहिए।

पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सोशल मीडिया और मीडिया के जरिए हमने ये रिपोर्ट देखी है। कांग्रेस का सदैव यह मानना रहा है कि इस देश में हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं हो सकता।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार से हमारा यह कहना है कि इस मामले की पूरी तहकीकात की जाए और कानून को अपना काम करना चाहिए।’’

हरियाणा में सोनीपत जिले के कुंडली में किसानों के प्रदर्शन स्थल के पास शुक्रवार को एक व्यक्ति का शव धातु के एक अवरोधक से बंधा हुआ मिला। शव का एक हाथ कटा हुआ था।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक वीडियो क्लिप में कुछ निहंगों को जमीन पर खून से लथपथ पड़े एक व्यक्ति के पास खड़े हुए देखा गया है और उसका बायां हाथ कटा हुआ पड़ा है। निहंगों को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि मृत व्यक्ति को सिखों की पवित्र पुस्तक गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के लिए सजा दी गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The case of murder of a person in Kundli should be investigated, law should take its own course: Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे