कश्मीर में शहीद हुए सैनिक का शव केरल लाया गया

By भाषा | Updated: December 11, 2021 10:11 IST2021-12-11T10:11:24+5:302021-12-11T10:11:24+5:30

The body of the soldier who died in Kashmir was brought to Kerala | कश्मीर में शहीद हुए सैनिक का शव केरल लाया गया

कश्मीर में शहीद हुए सैनिक का शव केरल लाया गया

तिरुवनंतपुरम, 11 दिसंबर जम्मू-कश्मीर में आठ दिसंबर को ड्यूटी के दौरान शहीद हुए मद्रास रेजीमेंट के हवलदार पी आर कृष्ण प्रसाद का पार्थिव शरीर शनिवार सुबह यहां लाया गया।

एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

हवलदार प्रसाद तमिलनाडु में कन्याकुमारी के पोनमनाई गांव के रहने वाले थे।

प्रवक्ता ने बताया कि हवलदार प्रसाद की पार्थिव देह के यहां हवाई अड्डे पर पहुंचने पर पनगोड सैन्य स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने बताया कि हलवदार प्रसाद के पैतृक गांव में सैन्य सम्मान के साथ शनिवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The body of the soldier who died in Kashmir was brought to Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे