सहारनपुर में एक दिन पहले लापता युवक का शव मिला
By भाषा | Updated: November 20, 2021 14:41 IST2021-11-20T14:41:27+5:302021-11-20T14:41:27+5:30

सहारनपुर में एक दिन पहले लापता युवक का शव मिला
सहारनपुर, 20 नवंबर उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक दिन पहले घर से लापता हुए युवक का शव तालाब से बरामद किया गया है।
पुलिस अधीक्षक (देहात) अतुल शर्मा ने बताया कि देवबद थाना क्षेत्र के साखनकला निवासी अमित त्यागी (30) अपने घर से शुक्रवार को अचानक लापता हो गया था। पुलिस ने शुक्रवार शाम को उसका शव बरामद किया और परिजनों ने शनिवार को शव की शिनाख्त की।
शर्मा ने बताया कि परिजनों ने बताया कि अमित को नशे की लत थी। ऐसा भी आशंका है कि अमित ने ज्यादा नशा कर लिया जिससे वह तालाब में गिर पडा। वहीं, परिजनो का आरोप है कि अमित की हत्या की गई है।
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है ताकि मौत की वजह पता चल सके। पुलिस मामले की जांच कर रही हे।
इस बीच, जिले में जनकपुरी थाना पुलिस ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से चोरी की आठ मोटरसाइकिल बरामद की है।
एक अधिकारी ने बताया कि जनकपुरी थाना पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर के पीछे सड़क दूधली वाले रास्ते पर खाली पड़े गोदाम से आकाश उर्फ अनुमान को गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर चोरी की आठ मोटरसाइकिल बरामद की है। उन्होंने बताया कि आरोपी का अपराधिक इतिहास रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।