लांसनायक साई तेजा का पार्थिव शरीर आंध्र प्रदेश में उनके गांव लाया गया
By भाषा | Updated: December 12, 2021 14:26 IST2021-12-12T14:26:54+5:302021-12-12T14:26:54+5:30

लांसनायक साई तेजा का पार्थिव शरीर आंध्र प्रदेश में उनके गांव लाया गया
तिरुपति (आंध्र प्रदेश), 12 दिसंबर तमिलनाडु के कुन्नूर के पास भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से जान गंवाने वाले लांसनायक बी साई तेजा का पार्थिव शरीर रविवार को चित्तूर जिले के मदनापल्ले लाया गया।
एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि लांस नायक साई तेजा के पार्थिव शरीर को पांरपरिक अंतिम यात्रा के साथ उनके पैतृक गांव एगुवरेगादई ले जाया गया, जहां रविवार को अंतिम संस्कार के लिए इंतजाम किये जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि शनिवार को नाइक के पार्थिव शरीर को बेंगलुरु लाया गया था और वहां से विशेष एम्बुलेंस के जरिए उनके जन्म स्थान ले जाया गया। इस बीच आम लोगों, छात्र और जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारी नम आंखों के साथ इस विदाई में शामिल हुए।
साई तेजा एक दशक पहले सेना में शामिल हुए थे। उनके परिवार में पत्नी श्यामला, पांच साल का बेटा मोक्षागन और तीन साल की बेटी दर्शिनी और माता-पिता हैं। आंध्र प्रदेश में सभी दलों के नेताओं ने साई तेजा के निधन पर शोक व्यक्त किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।