क्षेत्र में सबसे बड़ी चुनौतियां शांति, सुरक्षा और विश्वास की कमी से संबंधित : मोदी ने एससीओ में कहा
By भाषा | Updated: September 17, 2021 12:35 IST2021-09-17T12:35:31+5:302021-09-17T12:35:31+5:30

क्षेत्र में सबसे बड़ी चुनौतियां शांति, सुरक्षा और विश्वास की कमी से संबंधित : मोदी ने एससीओ में कहा
नयी दिल्ली, 17 सितंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन को शुक्रवार को ऑनलाइन संबोधित करते हुए कहा कि उनका मानना है कि इस क्षेत्र में सबसे बड़ी चुनौतियां शांति, सुरक्षा और विश्वास की कमी से संबंधित हैं।
मोदी ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं का मूल कारण बढ़ती कट्टरता है और अफगानिस्तान में हाल के घटनाक्रमों ने कट्टरपंथ से उत्पन्न चुनौती को और अधिक स्पष्ट कर दिया है।
उन्होंने कहा कि कट्टरपंथ के खिलाफ लड़ाई न केवल क्षेत्रीय सुरक्षा और विश्वास के लिए जरूरी है बल्कि युवाओं का उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित करने के लिए भी आवश्यक है।
प्रधानमंत्री ने एससीओ के नए सदस्य के तौर पर ईरान का स्वागत भी किया।
गौरतलब है कि शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की वार्षिक शिखर बैठक ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे में हो रही है। इस बैठक में अफगानिस्तान संकट, क्षेत्रीय सुरक्षा, सहयोग एवं सम्पर्क सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी ।
विदेश मंत्री एस जयशंकर एससीओ की बैठक में हिस्सा लेने के लिये दुशांबे गए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।