जनरल रावत की अस्थियां गंगा के संगमों में प्रवाहित

By भाषा | Updated: December 15, 2021 20:56 IST2021-12-15T20:56:26+5:302021-12-15T20:56:26+5:30

The ashes of General Rawat flowed in the confluence of the Ganges. | जनरल रावत की अस्थियां गंगा के संगमों में प्रवाहित

जनरल रावत की अस्थियां गंगा के संगमों में प्रवाहित

गोपेश्वर (उत्तराखंड), 15 दिसंबर देश के प्रथम प्रमुख रक्षा अध्यक्ष बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की अस्थियां टिहरी, चमोली और रूद्रप्रयाग जिलों में गंगा के संगमों में प्रवाहित कर दी गयी हैं।

इससे पहले, 11 दिसंबर को दंपति की अस्थियां उनकी दोनों पुत्रियों ने हरिद्वार में गंगा में प्रवाहित की थीं।

दिवंगत रावत और उनकी पत्नी की अस्थियां रविवार और सोमवार को पहले देवप्रयाग, फिर रुद्रप्रयाग, कर्णप्रयाग और नंदप्रयाग और सबसे बाद में बिष्णु प्रयाग में संगम पर विसर्जित की गईं।

पूर्व रियर एडमिरल ओम प्रकाश राणा ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी कि वह और दिवंगत शीर्ष सैन्य अधिकारी के एक रिश्तेदार कर्नल (सेवानिवृत) बिष्ट दंपति के अस्थि कलश लेकर उत्तराखंड आए थे।

उन्होंने बताया कि अस्थि विसर्जन के दौरान सेना के अधिकारियों ने उनका काफी सहयोग किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The ashes of General Rawat flowed in the confluence of the Ganges.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे