मुख्तार के सहयोगी की अवैध रूप से निर्मित चार मंजिला इमारत को प्रशासन ध्वस्त कर रहा

By भाषा | Updated: September 25, 2021 15:01 IST2021-09-25T15:01:39+5:302021-09-25T15:01:39+5:30

The administration is demolishing the illegally constructed four-storey building of Mukhtar's aide. | मुख्तार के सहयोगी की अवैध रूप से निर्मित चार मंजिला इमारत को प्रशासन ध्वस्त कर रहा

मुख्तार के सहयोगी की अवैध रूप से निर्मित चार मंजिला इमारत को प्रशासन ध्वस्त कर रहा

मऊ, 25 सितंबर मऊ जिला प्रशासन ने शनिवार को बहुजन समाज पार्टी के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के निकट सहयोगी और कई आपराधिक मामलों में आरोपी उमेश सिंह की अवैध रूप से निर्मित चार मंजिला इमारत को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी।

यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को दी। अधिकारी ने बताया कि ''मुख्तार अंसारी का निकट सहयोगी व मन्ना सिंह हत्याकांड में सहअभियुक्त उमेश सिंह की कोतवाली क्षेत्र के भीटी में अवैध रूप से निर्मित चार मंजिला इमारत को ध्वस्त किया जा रहा है।

मऊ के पुलिस उपाधीक्षक (शहर) धनंजय मिश्रा ने बताया कि ध्वस्त किये जा रहे भवन को नियमों के तहत अवैध करार दिया गया है। उन्होंने बताया कि भवन का मालिक मुख्तार अंसारी का सहयोगी है और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई सिटी मजिस्ट्रेट के आदेश पर नियमानुसार की जा रही है। इमारत की लागत 10 करोड़ रूपये आंकी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The administration is demolishing the illegally constructed four-storey building of Mukhtar's aide.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे