निजी कंपनी में तीन साल पहले 49 लाख रुपये का गबन करने वाले आरोपी पकड़े गए

By भाषा | Updated: July 31, 2021 12:59 IST2021-07-31T12:59:19+5:302021-07-31T12:59:19+5:30

The accused who had embezzled Rs 49 lakh in a private company three years ago were caught | निजी कंपनी में तीन साल पहले 49 लाख रुपये का गबन करने वाले आरोपी पकड़े गए

निजी कंपनी में तीन साल पहले 49 लाख रुपये का गबन करने वाले आरोपी पकड़े गए

नयी दिल्ली, 31 जुलाई एक कंपनी में 49 लाख रुपये का कथित तौर पर गबन करने वाले 38 वर्षीय व्यक्ति को घटना के तीन साल बाद यहां गिरफ्तार किया गया। उसने गबन अपने एक सहकर्मी के साथ मिलकर किया था और उसे कानूनी कार्रवाई से बचाने के लिए आरोपी के परिजनों ने नियोक्ता के खिलाफ उसे अगवा करने की झूठी शिकायत दर्ज करवाई थी।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि आरोपी लोकेश शर्मा ने 2016 में एक निजी कंपनी में कैशियर की नौकरी शुरू की थी। उसे यहां आईएसबीटी कश्मीरी गेट से पकड़ा गया है। पुलिस ने बताया कि शर्मा द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर उसके साथी सुखविंदर सिंह (30) को भी पकड़ा गया जो मॉडल टाउन का रहने वाला है।

पीतमपुरा के क्रिश ऑटोमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के अकाउंट मैनेजर राजन गुप्ता ने शिकायत दर्ज करवाई थी जिसमें बताया गया था कि लोकेश शर्मा और सुखविंदर 2016 से उनकी कंपनी में बतौर कैशियर काम कर रहे थे और 2018 में लेखा जांच में पता चला कि उन्होंने कंपनी के खातों में 49 लाख रुपये का गबन किया है। इसके बाद मंगोलपुरी थाने में इन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और जांच के दौरान पता चला कि आरोपियों ने बड़े पैमाने पर गबन किया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी लोकेश ने शिकायतकर्ता कंपनी पर कथित उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए सुसाइड नोट लिखा और बिना किसी को बताए घर से चला गया। बाद में कंपनी के खिलाफ बुराड़ी थाने में अगवा करने का मामला दर्ज किया गया।

लोकेश और सुखविंदर 2018 से ही लापता थे।

पुलिस उपायुक्त (बाहरी) परविंदर सिंह ने बताया कि आरोपियों का तलाश में कई स्थानों पर छापेमारी की गई और अंतत: उसे आईएसबीटी कश्मीर गेट से बृहस्पतिवार को पकड़ा गया।

सह-आरोपी सुखविंदर को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The accused who had embezzled Rs 49 lakh in a private company three years ago were caught

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे