पुलिस हिरासत से फरार आरोपी ने नदी में छलांग लगाई, डूब कर मौत

By भाषा | Updated: December 3, 2021 17:52 IST2021-12-03T17:52:36+5:302021-12-03T17:52:36+5:30

The accused who escaped from police custody jumped into the river, drowned | पुलिस हिरासत से फरार आरोपी ने नदी में छलांग लगाई, डूब कर मौत

पुलिस हिरासत से फरार आरोपी ने नदी में छलांग लगाई, डूब कर मौत

थोडुपुझा (इदु्क्की), तीन दिसंबर यहां थोडुपुझा थाना में पुलिस हिरासत में मौजूद एक आरोपी शुक्रवार को लॉक अप से फरार होकर पास की नदी में कूद गया और डूब गया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी शफी (35) एक हिस्ट्रीशीटर था।

पुलिस ने कहा, “वह लगभग एक किलोमीटर तैरता रहा और पुलिस और स्थानीय लोग किनारे-किनारे भागते हुए उसका पीछा कर रहे थे। दमकलकर्मी भी वहां मौजूद थे। हम सभी ने उससे तट पर आने का अनुरोध किया लेकिन उसने मना कर दिया। वह कुछ देर बाद डूब गया।”

उन्होंने बताया कि शफी के खिलाफ करीब 18 से 19 मामले दर्ज थे।

पुलिस ने बताया कि उसे आज सुबह मारपीट के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। थाने के बगल से थोडुपुझा नदी बहती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The accused who escaped from police custody jumped into the river, drowned

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे