बलात्कार मामले में फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार
By भाषा | Updated: December 14, 2020 16:03 IST2020-12-14T16:03:28+5:302020-12-14T16:03:28+5:30

बलात्कार मामले में फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार
नोएडा, 14 दिसंबर नोएडा के थाना जेवर क्षेत्र में एक छात्रा से बलात्कार के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, एक बच्चे से अप्राकृतिक यौनाचार के मामले में भी आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह ने बताया, ‘‘थाना जेवर क्षेत्र के बनवारी बास गांव में रहने वाली 17 वर्षीय छात्रा से नौ दिसंबर की रात गांव के ही एक युवक ने बलात्कार किया।’’
उन्होंने बताया, ‘‘पुलिस ने सोमवार को आरोपी सचिन को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।’’
थाना प्रभारी ने बताया, ‘‘एक बच्चे से अप्राकृतिक यौनाचार के मामले में फरार चल रहे आरोपी हरिओम को भी थाना जेवर पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने गांव कानी गढी में रहने वाले एक किशोर से नौ दिसंबर को अप्रकाकृतिक यौनाचार किया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।