'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' फिल्म के विरोध पर बरसे अनुपम खेर, कहा-विरोधियों को डांटें राहुल गांधी

By रामदीप मिश्रा | Updated: December 28, 2018 14:03 IST2018-12-28T14:03:36+5:302018-12-28T14:03:36+5:30

'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के ट्रेलर में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के दमदार रोल को पेश किया गया है। फिल्म के लीड रोल में अनुपम खेर नजर आ रहे हैं। फिल्म में अनुपम खेर के अलावा अक्षय खन्ना भी अहम किरदार निभा रहे हैं।

The Accidental Prime Minister: Anupam Kher on attacks on congress over film protest | 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' फिल्म के विरोध पर बरसे अनुपम खेर, कहा-विरोधियों को डांटें राहुल गांधी

'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' फिल्म के विरोध पर बरसे अनुपम खेर, कहा-विरोधियों को डांटें राहुल गांधी

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जीवन पर बनी फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' का ट्रेलर बीते दिन गुरुवार (28 दिसंबर) को रिलीज हो गया, जिसके बाद राजनीति गरमाने लगी है। ट्रेलर का कांग्रेस ने विरोध किया है। विरोध होने ने के बाद मनमोहन सिंह का करिदार निभाने वाले अभिनेता अनुपम खेर सामने आए हैं और उन्होंने पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने कहा कि वे (कांग्रेस) जितना  विरोध करेंगे, उतना ही अधिक फिल्म का प्रचार होगा। साथ ही साथ उन्होंने पूर्व पीएम पर आई किताब का जिक्र करते हुए कहा कि साल 2014 से उनकी बुक बाहर है, तब कोई विरोध प्रदर्शन नहीं किया। फिल्म उसी पर आधारित है।



आगे उन्होंने महाराष्ट्रा यूथ कांग्रेस के विरोध को लेकर कहा कि हाल ही में राहुल गांधी जी का ट्वीट पढ़ा था, जिसमें उन्होंने अभिव्यक्ति की आजादी पर बोला था, तो मैं सोचता हूं उनको डांटना चाहिए उन लोगों को कि आप गलत बात कर रहे हैं। 


अनुपम खेर ने कहा कि उनके (कांग्रेस) नेता पर फिल्म बनी है, उन्हें खुश होना चाहिए, आपको भीड़ लेकर भेजनी चाहिए फिल्म देखने के लिए, क्योंकि उसमें डायलॉग हैं उसमें जैसे कि 'मैं देश को बेचूंगा' जिससे लगता है कि कितने महान हैं मनमोहन सिंह जी। 


उधर, सूचना एवं प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' का ट्रेलर ट्वीट किया और विरोध को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि क्या हम किसी फिल्म को शुभकामनाएं नहीं दे सकते? कांग्रेस आजादी की पक्षकार रही है, अब उसी आजादी पर सवाल क्यों उठ रहा है?


आपको बता दें, 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के ट्रेलर में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के दमदार रोल को पेश किया गया है। फिल्म के लीड रोल में अनुपम खेर नजर आ रहे हैं। फिल्म में अनुपम खेर के अलावा अक्षय खन्ना भी अहम किरदार निभा रहे हैं।  फिल्म 'द ऐक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' संजय बारू कि किताब पर आधारित है। फिल्म को विजय रत्नाकर डायरेक्ट कर रहे हैं। 

Web Title: The Accidental Prime Minister: Anupam Kher on attacks on congress over film protest

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे