संविधान सभा की मसौदा समिति का हिस्सा रहे 107 वर्षीय बुजुर्ग को कोविड-19 टीका लगाया गया

By भाषा | Updated: March 15, 2021 21:26 IST2021-03-15T21:26:04+5:302021-03-15T21:26:04+5:30

The 107-year-old veteran who was part of the drafting committee of the Constituent Assembly was vaccinated with the Kovid-19 vaccine. | संविधान सभा की मसौदा समिति का हिस्सा रहे 107 वर्षीय बुजुर्ग को कोविड-19 टीका लगाया गया

संविधान सभा की मसौदा समिति का हिस्सा रहे 107 वर्षीय बुजुर्ग को कोविड-19 टीका लगाया गया

(कुणाल दत्त)

नयी दिल्ली, 15 मार्च भारत की संविधान सभा की मसौदा समिति का हिस्सा रहे 107 वर्षीय केवल कृष्ण को सोमवार को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी गई।

वर्ष 1918 में फैले घातक स्पेनिश फ्लू के दौरान केवल कृष्ण की उम्र केवल पांच वर्ष थी। उनके बेटे अनिल कृष्ण ने यह जानकारी दी।

अनिल कृष्ण ने कहा, '' कोरोना वायरस के चलते मार्च 2020 में लगे लॉकडाउन के बाद से 107 वर्षीय केवल कृष्ण पहली बार टीका लगवाने के लिए दक्षिणी दिल्ली स्थित अपने आवास से बाहर निकले।''

उन्होंने कहा, '' लॉकडाउन के बाद से हमने उन्हें घर में ही सुरक्षित रखने का निर्णय किया था। आज, हम उन्हें कार में बैठाकर उस अस्पताल में कोविड-19 टीका लगवाने लाए, जहां 2019 में केवल कृष्ण का ऑपरेशन हुआ था। टीका लगवाने के बाद उन्हें घर ले जाया गया।''

अनिल कृष्ण ने कहा कि वह अच्छा महसूस कर रहे हैं और उन्हें टीका लगने के बाद कोई प्रतिकूल प्रभाव सामने नहीं आया है।

उन्होंने कहा कि केवल कृष्ण ने घर वापस आकर पूजा भी की।

72 वर्षीय अनिल कृष्ण ने पीटीआई-भाषा से कहा, '' कोविड-19 महामारी की शुरुआत के बाद हमने पिताजी से 1918 के स्पेनिश फ्लू के बारे में जानना चाहा। हालांकि, उस समय वह केवल पांच साल के थे इसलिए इस बारे में उन्हें ज्यादा याद नहीं है।''

उन्होंने बताया कि उनके पिता का जन्म चार अगस्त 1913 को जालंधर जिले के करतारपुर में हुआ था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The 107-year-old veteran who was part of the drafting committee of the Constituent Assembly was vaccinated with the Kovid-19 vaccine.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे