ठाणे- मुंबई हरित कॉरीडोर बनाकर रोगी को हैदराबाद ले जाया गया

By भाषा | Updated: April 2, 2021 19:19 IST2021-04-02T19:19:01+5:302021-04-02T19:19:01+5:30

Thane - Mumbai Green Corridor Patient taken to Hyderabad | ठाणे- मुंबई हरित कॉरीडोर बनाकर रोगी को हैदराबाद ले जाया गया

ठाणे- मुंबई हरित कॉरीडोर बनाकर रोगी को हैदराबाद ले जाया गया

ठाणे, दो अप्रैल गंभीर रूप से बीमार एक रोगी को हवाई मार्ग से हैदराबाद ले जाने में मदद के लिए, ठाणे जिले के काशीमीरा इलाके और मुंबई के विले पार्ले के बीच शुक्रवार को एक हरित कॉरीडोर बनाया गया। यह जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुबह सात बजे एक स्थानीय अस्पताल की ओर से आग्रह किए जाने के बाद 23 किलोमीटर लंबा निर्बाध कॉरीडोर बनाया गया। रोगी को ले जा रही एंबुलेंस ने 35 मिनट में हरित कॉरीडोर का यह रास्ता सुबह नौ बजकर 10 मिनट से नौ बजकर 45 मिनट के बीच तय किया।

उन्होंने कहा, ‘‘विले पार्ले से पवन हंस के विमान द्वारा रोगी को सुबह दस बजकर पांच मिनट पर ले जाया गया जिसके जिगर का तुरंत ऑपरेशन करने की जरूरत थी । यह विमान तेलंगाना के हैदराबाद में बेगमपेट हवाई अड्डे पर अपराह्न 11 बजकर 40 मिनट पर पहुंच गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Thane - Mumbai Green Corridor Patient taken to Hyderabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे